मेरी मां भारतीय, `मोदी का सम्मान गौरव की बात है`
Jun 24, 2023, 00:04 AM IST
PM Modi Kamala Harris Joint Statementi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिकी दौरा अब अंतिम चरण में हैं. आज पीएम के लिए स्टेट लंच का आयोजन किया गया था. जिसके बाद उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि मेरे मां भारतीय है और मैं अमेरिका की उपराष्ट्रपति हूं. PM मोदी का सम्मान गौरव की बात है.