Myanmar Army Aircraft Crashed: लेंगपुई हवाई अड्डे पर बर्मी सेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त
Jan 23, 2024, 12:58 PM IST
Myanmar Army Aircraft Crashed: बड़ी खबर सामने आ रही है, लेंगपुई हवाई अड्डे पर बर्मी सेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से 6 लोग घायल हो गए. बता दें कि विमान में पायलट के साथ 14 लोग सवार थे. फिलहाल घायलों को लेंगपुई अस्पताल में भर्ती कराया गया.