Nafe Singh Rathi News: नफे सिंह को किससे था जान का खतरा?
सोनम Feb 26, 2024, 11:51 AM IST Nafe Singh Rathi Murder Case: INLD के हरियाणा चीफ नफे सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. नफे सिंह की हत्या पर सीएम खट्टर का बयान आया है. इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष (Haryana INLD Chief) नफे सिंह राठी सफेद रंग की कार में बैठे थे. रेलवे क्रॉसिंग पर उनकी कार जैसे ही आकर रुकी, बदमाशों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी. नफे सिंह के बेटे जीतेन्द्र राठी ने बताया कि हमने पापा के लिए सुरक्षा की मांग की थी.