Nagpur Factory Blast: `बम-बारूद` की फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट ने छीनी 9 जिंदगियां | Maharashtra | Deshhit
Dec 17, 2023, 23:03 PM IST
Nagpur Factory Blast: महाराष्ट्र के नागपुर से दिल दहला देने वाली खबर आई है. यहां एक विस्फोटक बनाने वाली कंपनी में धमाका होने से 6 महिलाओं समेत 9 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोगों के घायल हो गए. धमाका कितना भीषण था और हुआ कैसे? ये जानने के लिए देशहित की रिपोर्ट देखिए.