Nainital DM On Haldwani Violence: पुलिसवालों को जिंदा जलाने की कोशिश
Feb 09, 2024, 12:16 PM IST
Nainital DM On Haldwani Violence: उत्तराखंड के हल्द्वानी में हिंसा को लेकर नैनीताल की डीएम वंदना सिंह ने बताया. बिना उकसावे के हिंसा की गई है. पुलिसवालों को जिंदा जलाने की कोशिश भी हुई. कानून को दी गई चुनौती है. आसपास की छतों से पथराव हुआ. 'अतिक्रमण हटाने के बाद अचानक भीड़ बढ़ी', छतों से पत्थर बरसाए गए.