NaMo Drone Didi Scheme: पूसा में आज `सशक्त नारी-विकसित भारत` कार्यक्रम का आयोजन
NaMo Drone Didi Scheme: दिल्ली के भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा में आज 'सशक्त नारी-विकसित भारत' कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे और महिलाओं को बड़ी सौगात देंगे. पीएम मोदी एक हज़ार 'नमो ड्रोन दीदियों' को ड्रोन सौंपेंगे और स्वयं सहायता समूहों को रियायती ब्याज दर पर लगभग 8,000 करोड़ रुपये का बैंक लोग वितरित करेंगे. स्वयं सहायता समूहों को लगभग 2 हज़ार करोड़ रुपये का पूंजी सहायता निधि वितरित करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री लखपति दीदियों को भी सम्मानित करेंगे।