नाना पाटेकर को आया गुस्सा, शूटिंग के दौरान एक शख्स को जड़ा थप्पड़
Nov 16, 2023, 10:00 AM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो लगातार वायरल हो रहा है जिसमें फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर अपने फैन को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं इस बीच लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेड होते इस वीडियो के बाद, अब नाना पाटेकर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो साझा किया है. जिसमें वह बता रहे हैं कि यह पूरा प्रकरण फिल्म की शूटिंग का हिस्सा था, उसी के लिए इस पूरे प्रकरण में रिहर्सल का काम चल रहा था और जब उन्होंने उसे व्यक्ति को थप्पड़ मारा तो उस वक्त भी उन्हें इस बात का एहसास नहीं था कि वह उनकी टीम का हिस्सा नहीं है। अपने द्वारा जारी किए गए वीडियो में नाना पाटेकर ने इस भूल के लिए माफी भी मांगी है।