रिकॉर्ड शपथ पर नरेंद्र मोदी
सोनम Jun 09, 2024, 18:03 PM IST Narendra Modi Oath Ceremony News in Hindi: नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार आज शाम 7 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके साथ ही मोदी देश के पहले पीएम पंडित जवाहरलाल नेहरू की बराबरी कर लेंगे। मोदी 3.0 के शपथग्रहण समारोह में पाकिस्तान को छोड़कर 7 पड़ोसी देशों के हुक्मरान शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में सेंट्रल विस्टा बनाने वाले मजदूर, ट्रांसजेंडर्स को भी इस बार निमंत्रण दिया गया है। कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की गई है। सिक्योरिटी जी20 जैसी होगी।