Wrestlers Protest: गंगा में मेडल बहाने निकले थे पहलवान, नरेश टिकैत ने समझाकर वापस लिए मेडल
May 31, 2023, 10:06 AM IST
धरना देने वाले टॉप पहलवानों ने फैसला लिया था कि वह अपना मेडल हरिद्वार की गंगा नदी में बहा देंगे.हरिद्वार में खुद नरेश टिकैत पहुंच गए और उन्होंने पहलवानों को समझाया है. नरेश टिकैत ने पहलवानों से 5 दिन का समय मांगा है और उनके मेडल वापस ले लिए हैं.