National Herald Scam: नेशनल हेराल्ड केस में ED का एक्शन, दिल्ली, मुंबई और लखनऊ की संपत्ति अटैच
Nov 22, 2023, 09:31 AM IST
नेशनल हेराल्ड केस में ED ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने जुड़े एजेएल (AJL) और यंग इंडियन की 751.9 करोड़ रुपये की संपत्ति मनी लॉन्ड्रिंग के तहत अटैच कर ली है. इस बीच केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि अटैच की गई संपत्ति में एजेएल की दिल्ली, मुंबई और लखनऊ सहित कई जगहों की प्रॉपर्टी है. इसकी कुल कीमत 661.69 करोड़ रुपये है. दरअसल, ईडी इस मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज कर चुकी है. वहीं माना जा रहा है कि चुनावों से पहले ये कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है.