Punjab को Haryana से जोड़ने वाला National Highway-52 बंद, Ghaggar Nadi की बाढ़ के कारण टूटी सड़क
Jul 15, 2023, 15:57 PM IST
Punjab Haryana NH-52 Closed: मॉनसून 2023 की भारी बारिश के चलते पंजाब में बाढ़ के बीच बड़ी खबर सामने आई है। पंजाब को हरियाणा से जोड़ने वाला नेशनल हाइवे-52 पिछले 72 बंद कर दिया गया है। घग्गर नदी की बाढ़ की वजह से सड़क टूटने के कारण हाइवे को बंद कर दिया गया है।