नौशाद ने यूरिन के पानी में सब्जी धोई, वीडियो आया सामने!
Sep 15, 2024, 15:12 PM IST
विश्वास बड़ी चीज होती है। अगर विश्वास टूटता है तो बहुत दुख होता है। गाजियाबाद में आमिर खान नाम का युवक जूस की दुकान चलाता था। किसी को भी शक नहीं होता था कि इसमें मिलावट है। बास में खुलासा हुआ कि जूस में ह्यूमन यूरिन है। इसी बीच सब्जी को यूरिन में धोने का वीडियो सामने आया।