`कसमें वादे प्यार वफा सब...`शायराना अंदाज में नवजोत सिंह सिद्धू ने साधा सरकार पर निशाना
Farmers Protest: पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने सरकार के ऊपर शायराना अंदाज में निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि कसमें वादे प्यार वफा वादें हैं वादों का क्या. किसान की इनकम को डबल कर देंगे क्या इससे बड़ा झूठ दुनिया में कोई है ? इसको मैं प्रमाणित करना चाहता हूं. सुनिए उनका ये पूरा वीडियो.