Nawaz Sharif Gucci Cap: नवाज शरीफ की लखटकिया `टोपी`
Jan 29, 2024, 21:31 PM IST
Deshhit: पाकिस्तान में इन दिनों नवाज शरीफ की टोपी चर्चा में है. ये टोपी जो नवाज शरीफ ने लगाई है. ये आम टोपी नहीं है. ये बेहद खास टोपी है. चुनावी माहौल में मियां नवाज शरीफ की टोपी पाकिस्तानी की गरीब और महंगाई की मार झेल रही जनता के मुंह पर किसी तमाचे से कम नहीं है. आखिर इस टोपी में ऐसा क्या खास है. इस टोपी की कीमत पाकिस्तान में दस परिवारों के महीने भर की कुल कमाई से ज्यादा है.