बदलापुर हैवानियत पर ज़बरदस्त प्रदर्शन
Aug 24, 2024, 11:02 AM IST
Badlapur School Crime Update: बदलापुर में बच्चियों से हैवानियत और बॉम्बे हाईकोर्ट के बंद पर रोक के खिलाफ ज़बरदस्त प्रदर्शन किया जा रह है। बदलापुर की घटना पर एनसीपी और एससीपी प्रदर्शन कर रही है। पुणे में शरद पवार अपने मुंह पर काला मास्क लगाकर प्रदर्शन में शामिल हुए हैं।