नीतीश-नायडू, सरकार बनाने में कहां फंसा पेंच?
दिल्ली में नई सरकार को लेकर मंथन. बैठक में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र के CM शिंदे दिल्ली पहुंचे. नीतीश और चंद्रबाबू नायडू भी दिल्ली में मौजूद. सरकार बनाने को लेकर मंथन. लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद अब NDA गठबंधन सरकार बनाने की कोशिश में जुट गई है. TDP मांग सकती है 5 से 6 मंत्री पद. नीतीश भी कर सकते हैं 4 मंत्री पदों की मांग. नई सरकार बनाने से पहले आज मोदी कैबिनेट की बैठक हुई. जिसमें 17वीं लोकसभा को भंग करने की सिफारिश पर मुहर लगाई गई.