NDA vs PDA: 2024 में पुराने साथियों के साथ `रण` में उतरेगा NDA, PM Modi करेंगे 24 का किला फतेह!
Jul 16, 2023, 13:42 PM IST
Lok Sabha Elections 2024: भाजपा एक बार फिर से 2024 का चुनाव जीतने के लिए कमर कस चुकी है. NDA में कई पुराने साथी राजनीतिक दल वापस आ गए हैं. अमित शाह से मुलाकात के बाद ओपी राजभर ने फिर से NDA का हाथ थाम लिया है. वहीं विपक्षी दल भी भाजपा को हराने के लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं. जहां 18 जुलाई को NDA की बैठक दिल्ली में होने वाली है वहीं विपक्षी दलों की एक बैठक 18 जुलाई को ही बेंगलुरु में होने वाली है.