तीसरे टर्म पर अमेरिका से मोदी का बड़ा बयान
सोनम Sep 23, 2024, 10:54 AM IST केंद्र सरकार में NDA की तीसरी बार वापसी को लेकर अमेरिका में बोले पीएम....ऐसा 60 साल में नहीं हुआ...स्वराज के लिए समर्पित करूंगा जीवन...हमें तीन गुना गति के साथ आगे बढ़ना है..न्यूयॉर्क में पीएम मोदी ने भारतीयों को किया संबोधित...बोले - मैं पहला पीएम, जिसका जन्म आजादी के बाद हुआ...मरना हमारे नसीब में नही था जीना हमारा नसीब है.