Cyclone Biparjoy Updates: Gujarat में चक्रवात को लेकर NDRF का बड़ा बयान, `तूफ़ान में Zero Casuality`
Jun 16, 2023, 10:35 AM IST
Cyclone Biparjoy Updates: गुजरात में गुरुवार शाम को चक्रवाती तूफ़ान बिपरजॉय का तांडव देखने को मिला। इस तूफ़ान में तेज़ हवाओं के चलते कई बिजली के खम्बों को नुकसान पहुंचा जिसके कारण करीब 940 गांवों की बिजली ठप हो गई। वहीं दूसरी ओर बिपरजॉय को लेकर NDRF का बयान सामने आया है। NDRF का कहना है कि तूफ़ान में ज़ीरो कैज़ुएलिटी देखने को मिली है।