Udaipur Rain News Today: पत्थर के सहारे सैलाब से जंग, रस्सियों के सहारे दो युवकों को बचाया
Jul 26, 2023, 12:44 PM IST
Udaipur Rain News Today: उदयपुर से बेहद डराने वाली तस्वीर सामने आई है। मॉनसून की भारी बारिश के चलते उदयपुर में भारी जलजमाव देखने को मिल रहा है। भारी सैलाब के बीच दो युवक फंस गए और NDRF की टीम ने रस्सियों के सहारे दोनों युवकों का रेस्क्यू किया।