ममता बनर्जी ने डॉक्टरों से फोन पर बातचीत की
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर इंसाफ की मांग को लेकर लगातार डटे हुए हैं...तो ममता बनर्जी के लिए वो लगातार मुश्किल बढ़ती जा रही है.पिछले कई दिनों से पेट में एक भी दाना नहीं गया है. लेकिन आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के डॉक्टर्स इंसाफ की लड़ाई में लगातार डटे हुए हैं. डॉक्टर बेटी को इंसाफ के खातिर 8 डॉक्टर लगातार अनिश्चिकालीन अनशन पर बैठे हैं. छह की हालत बिगड़ी तो उन्हे अस्पताल में भर्ती करवाया गया...तो दीदी भी जाग उठी और आनन-फानन में बंगाल के मुख्य सचिव और गृह सचिव को प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से मिलने के लिए भेजा...इस दौरान ममता बनर्जी ने डॉक्टरों से फोन पर बातचीत भी की.