Neha Hiremath Murder Case: नेहा के लिए सड़क पर उतरे हिंदू-मुस्लिम
सोनम Apr 22, 2024, 17:23 PM IST Neha Hiremath Murder Case: नेहा मर्डर केस- कर्नाटक में कई जगह प्रदर्शन हो रहा है. धारवाड़ में मुस्लिम छात्राएं सड़क पर उतरीं हैं. धारवाड़ में मुस्लिम संगठनों का प्रदर्शन किया है. कलबुर्गी में हिंदू संगठनों की नारेबाज़ी देखने की मिली. कलबुर्गी में सड़क पर उतरी बीजेपी और हत्या के ख़िलाफ़ दोनों समुदायों का प्रदर्शन देखने को मिला.