नेपाल में भूकंप के 13 झटके, 157 दर्दनाक मौतें वीडियो में देखें ताज़ा अपडेट
Nov 05, 2023, 09:28 AM IST
भूकंप के कई भीषण झटके भारत और नेपाल में महसूस हो चुके है. बात अगर नेपाल की करें, तो पिछले 24 घंटों में भूकंप के 13 झटके महसूस किए जा चुके है. नेपाल में भूकंप की तीव्रता 6.4 रही. भूंकप की वजह से 157 लोगों की मौत हो गई है. तो वहीं भारत के कई उत्तरी राज्यों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए है.