Netanyahu Big Action on Gaza: गाजा का भविष्य नेतन्याहू ने `फाइनल` कर दिया!
Nov 07, 2023, 23:52 PM IST
इजरायल हमास जंग के 32वें दिन इजरायल को एक और बड़ी कामयाबी मिली. हमास को अंदाजा भी नहीं होगा कि 7 अक्टूबर की उसकी भयानक गलती उसके खात्मे की कुंडली तैयार करवा देगी. ईरान के राष्ट्रपति ने भारत से युद्ध रोकने के लिए कदम उठाने की अपील की है. इजरायल हमास के बीच जंग रोकने की कोशिश दुनिया के कई मुल्क कर रहे हैं..लेकिन अभी तक कोई भी देश इजरायल को युद्धविराम के लिए मना नहीं पाया है । इस बीच भारत की मुट्ठी में शांति का फॉर्मूला है और इसका भरोसा ईरान को भी है.