Israel Attacks Hamas Terrorists: मस्जिद में छुपे आतंकी, इजरायल ने वहीं खोद दी कब्र
Nov 09, 2023, 02:40 AM IST
Israel Hamas War Update: हमास की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। इज़रायली सेना ने गाज़ा पट्टी में आतंकियों को गढ़ को पूरी तरह घेर लिया है। 7 अक्टूबर के हमले का बदला पूरा करने के लिए IDF अब आखिरी प्रहार करने की तैयारी में है। वहीं मौत नज़दीक देख आतंकी घुटनों पर आ चुके हैं और जान बचाने के लिए गिड़गिड़ा रहे हैं, लेकिन नेतन्याहू ने साफ कर दिया है कि हमास पर कोई रहम नहीं होगी