नेतन्याहू की ललकार...`अब नहीं बचेगा हमास`
Oct 07, 2023, 20:26 PM IST
गाजा पट्टी से इजरायल पर रॉकेट से हमला हुआ है. एक साथ 5 हजार रॉकेट दागे गए हैं. इस हमले के पीछे और कोई नहीं फिलिस्तान का चरममंथी संगठन हमास है. हमास ने इस हमले को एक महान क्रांति का दिन बताया है. इतना ही नहीं हमास ने इस अटैक को 'ऑपरेशन अल अक्सा फ्लड' नाम दिया है. इस बीच इजरायल ने हमास को चेतावनी दी है.