New CM Face: 3 राज्य, CM की रेस, कौन होगा फेस ? | CG | Rajasthan | MP
Dec 09, 2023, 11:37 AM IST
तीन राज्यों चुनावी नतीजे के बाद आज छठवां दिन है. लेकिन अब तक सीएम के चेहरे के ऐलान नहीं हो सका है. बीजेपी की ओर से कल पर्यवेक्षकों के नाम तय किए गए थे. जानकारी के मुताबिक पर्यवेक्षक राज्यों में विधायक दल की बैठक के बाद सीएम के नाम तय करेंगे. राजस्थान के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर्यवेक्षक बनाए गए हैं. यहां कल विधायक दल की बैठक हो सकती है. वहीं मध्य प्रदेश में 11 दिसंबर यनि सोमवार को विधायक दल की बैठक होगी. मध्य प्रदेश में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल, BJP ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लक्ष्मण और राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा पर्यवेक्षक हैं.वहीं जबकि छत्तीसगढ़ के लिए केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल, अर्जुन मुंडा, और राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम को पर्यवेक्षक बनाया गया है. यहां भी विधायक दल की बैठक के बाद ही CM के चेहरे का ऐलान किया जाएगा.