New CM Face: कौन फेस... आज ख़त्म होगी `रेस` ? | MP | Rajasthan | CM Race
Dec 11, 2023, 16:50 PM IST
कल विष्णुदेव साय को छत्तीसगढ़ की कमान सौंपते ही, सात दिन से चली आर ही सीएम की रेस खत्म हुई. ऐसे में आज पूरी उम्मीद है कि मध्यप्रदेश में आज विधायक दल की बैठक के बाद सीएम के नाम का ऐलान हो जाएगा. वहीं राजस्थान में कल विधायक दल की बैठक के बाद राजतिलक होने की उम्मीद है. मध्य प्रदेश सीएम के नाम पर सस्पेंस कल ख़त्म हो सकता है ,सुबह 11बजे पर्यवेक्षक भोपाल आएंगे. भाजपा प्रदेश कार्यालय में कल दोपहर 3.30 बजे होगी विधायक दल की बैठक ,सभी विधायकों को बैठक में अनिवार्य रूप से मौजूद रहने के निर्देश हैं. सीएम चुनने के लिये पर्यवेक्षक पहले विधायकों से वन टू वन चर्चा करेंगे. BHOPAL बीजेपी ने अपने विधायको बैठक से पहले मीडिया में प्रतिक्रिया देने से बचने को कहा,- बीजेपी ने सभी विधायकों को विधायक दल की बैठक के लिए बुलाबा भेजा.