New CM Face: रायपुर बीजेपी दफ्तर में कौन-कौन पहुंचा ? | Chattisgarh CM Bethak
Dec 10, 2023, 14:36 PM IST
CHATTISGARH CM BETHAK: रायपुर बीजेपी दफ्तर से बड़ी ख़बर सामने आ रही है. Cm के दावेदारों में लगभग सभी लोग बीजेपी दफ्तर पहुंच गए हैं. बता दें 51 विधायक आ गए हैं. अब सिर्फ 3 विधायकों का आना बाकी है. इनमें रमन सिंह का भी नाम है, बता दें अब सिर्फ रमन सिंह का इंतजार है. आज सीएम फेस का ऐलान संभव है. देखने वाली बात ये होगी कि किसे सीएम के तौर पर चुना जाता है.