हिमाचल के मकानों में आई दरारें.. मचा हाहाकार!
सोनम Sep 23, 2024, 10:54 AM IST उत्तराखंड के चमोली के बाद अब हिमाचल के मंडी जिले में मकानों में दरारें आने से लोग दहशत में जी रहे है... मंडी के डयोड गांव के घरों में दरारें आना शुरू हो गई हैं... इसके पीछे इलाके में बनाए जा रही फोर लेन टनल को इसके लिए जिम्मेदार माना जा रहा है.