NEW SANSAD: CHIRAG PASWAN का बयान-एक व्यक्ति का विरोध करते करते संस्थाओं का विरोध क्यों कर रहे हैं
May 27, 2023, 17:19 PM IST
NEW SANSAD: एलजेपी के अध्यक्ष CHIRAG PASWAN का नए संसद लेकर बयान आया है, उन्होंने कहा आप क्यों और किसलिए नए संसद का विरोध कर रहे हैं, आप एक व्यक्ति का विरोध करते करते संस्थाओं का विरोध क्यों कर रहे हैं, देश की सबसे संस्था जहां देशहित के लिए नीतियां बनाई जाती हैं, वो मुझे बताएं कि क्या देश में सभी ने सबकुछ सही किया है।