New Parliament House: नई संसद में दिखेगी पूरे भारत की ताकत, 60,000 मज़दूरों पर PM ने कही बड़ी बात
May 28, 2023, 14:54 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई यानी रविवार को नई संसद का उद्घाटन किया . भारत की नई संसद को संवारने में मिर्जापुर की कालीन से लेकर राजस्थान के पत्थर की नक्काशी तक का इस्तेमाल हुआ है. वहीं त्रिपुरा से बांस के बने फर्श भारत की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाया .