चांद पर सीना ताने खड़ा था Vikram Lander, अचानक Pragyan Rover ने खींच ली फोटो!
Aug 30, 2023, 15:26 PM IST
Chandrayaan-3 LIVE Updates:चंद्रयान-3 को लेकर ISRO लगातार अपडेट दे रहा है. कुछ देर पहले इसरो ने लैंडर विक्रम (Vikram Lander) की एक तस्वीर ट्वीट की है. साथ ही इसरो ने बताया कि यह तस्वीर Pragyan Rover में लगे कैमरे से ली गई है.