पिता की बरसी पर न्यू `पायलट प्रोजेक्ट`? आज दौसा जाएंगे सचिन पायलट
Jun 11, 2023, 10:42 AM IST
राजस्थान कांग्रेस (congress) में सियासत चरम पर है. इस बार फिर से सियासी तूफान की अटकलें लगायी जा रही है.आज सचिन पायलट के पिता की बरसी भी है. 11 जून को दौसा में बड़ी सभा होगी जहां पायलट समर्थकों को संबोधित किया जाएगा. सभा के बाद सचिन पायलट अपने पैतृक गांव उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद भी जाएंगे.