HUT Case की धर्मांतरण वाली साज़िश पर बहुत बड़ा खुलासा, इस खेल का `Master Mind` था Zakir Naik?
May 16, 2023, 13:11 PM IST
HUT Case में की धर्मांतरण वाली साज़िश पर बहुत बड़ा खुलासा हुआ है। इस खेल का 'Master Mind' Zakir Naik को बताया जा रहा है। अब HUT केस में ज़ाकिर नायक कनेक्शन की जांच करेगी ATS. हिन्दू धर्म छोड़ मुस्लिम बने सौरभ से सलीम का ज़ाकिर नायक कनेक्शन सामने आया है। हैदराबाद से पकड़ा गया है।