News 100: Madhya Pradesh के Vidisha से मिले सैंकड़ों आधार कार्ड | Aadhar Card Found Floating in River
News 100: मध्य प्रदेश के विदिशा से बड़ी खबर देखने को मिल रही है। एमपी की Betwa नदी से सैंकड़ों लावारिस आधार कार्ड मिले हैं। इसे लेकर डाक विभाग पर कड़े सवाल उठ रहे हैं। इस रिपोर्ट में विस्तार से जानें पूरी खबर और आगे देखें दिन की 100 बड़ी खबरें फटाफट अंदाज़ में।