News 25: तीसरी मीटिंग में भी नहीं निकला समाधान | Farmers Protest
News 25: कल किसानों और सरकार के बीच तीसरे दौर की बातचीत हुई है। लेकिन इस बैठक में कोई समाधान नहीं निकल पाया। किसान MSP की मांग पर अड़े हुए हैं। इसके चलते अब सरकार और किसानों में होगी चौथे दौर की बैठक। इस रिपोर्ट में जानें पूरी खबर और आगे देखें दिन की 25 बड़ी खबरें फटाफट अंदाज़ में।