NIA Action: ISIS की देशभर में 40 जगहों पर अटैक की साज़िश | NIA Raids | ISIS Terror Activity
Dec 09, 2023, 17:34 PM IST
NIA Action: ISIS के देशभर में ड्रोन से हमले कर दहलाने की साज़िश का बड़ा खुलासा हुआ है. ये खुलासा हुआ है NIA की छापेमारी से NIA ने आज 2 राज्यों में 40 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया और उनसे ये खुलासा हुआ कि ISIS देशभर में 40 जगहों पर ड्रोन से धमाके करने का प्लान बना रही थी. और इसके लिए आतंकियों को ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग भी दी जा रही थी. NIA ने पुणे से जिन संदिग्धों को पकड़ा है. उनसे जब्त की गई डिजिटल डिवाइस में NIA को मुंबई के अहम इलाकों की तस्वीरें मिली थी जो इनके निशाने पर थी.