NIA Big Action On SFJ Chief Pannu Breaking News: 12PM SFJ चीफ पन्नू पर NIA का शिकंजा
Sep 12, 2023, 14:28 PM IST
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को G20 सम्मेलन के दौरान विमान में तकनीकी खराबी के कारण भारत में ही रुकना पड़ा। इसी दौरान कनाडा के सरे शहर में एक और भारत विरोधी खालिस्तानी रेफरेंडम यानी जनमत संग्रह की अनुमति दे दी गई। हैरानी की बात है कि भारत में वांटेड सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत पन्नू इस जनमत संग्रह में प्रधानमंत्री मोदी को धमकी देता दिखा।