Praveen Nettaru Case: Karnataka BJP के युवा नेता को लेकर NIA की छापेमारी में मिले अहम सबूत
Jun 28, 2023, 12:31 PM IST
Praveen Nettaru Case: कर्नाटक बीजेपी के युवा नेता प्रवीण नेतारु हत्याकांड के मामले में NIA की छापेमारी में अहम सबूत मिले हैं। इस छापेमारी में फरार आरोपियों के ठिकानों से अहम सबूत मिले हैं। तीनों फरार आरोपी PFI के सदस्य हैं।