NIA Raid in Jammu: इस्लामिक मॉडल हाईस्कूल के कैशियर के घर NIA की छापेमारी
Feb 10, 2024, 11:22 AM IST
NIA Raid in Jammu: जम्मू में इस वक्त NIA की छापेमारी चल रही है. ये छापेमारी इस्लामिक मॉडल हाईस्कूल के कैशियर के घर पर हो रही है. जिसपर देशविरोधी काम करने का शक है. फिलहाल जम्मू में 4 जगहों पर छापेमारी चल रही है. पिछले कुछ सालों में NIA ने जम्मू-कश्मीर में टेरर फंडिंग के कई मॉड्यूल का पता लगाकर उनको नष्ट किया है.