NIA Raid News: खालिस्तानी-गैंगस्टर गठजोड़ मामले में पंजाब-राजस्थान में NIA का छापा
NIA Raid in Punjab And Rajasthan: खालिस्तानी-गैंगस्टर गठजोड़ मामले में NIA छापेमारी कर रही है. दरअसल इस मामले में पंजाब और राजस्थान में NIA ने रेड की है. ये छापेमारी पंजाब में 14 जगहों पर और राजस्थान में 2 जगहों पर की गई है. इसके अलावा आतंकी गतिविधियों के मामले में 6 संदिग्धों को हिरासत में लेकर NIA पूछताछ कर रही है.