NIA Raids In Jammu Kashmir: Pulwama, Kulgam, Shopia, Bandipora में NIA की बड़ी छापेमारी | BREAKING
Jun 26, 2023, 10:39 AM IST
NIA Raids In Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में NIA की बड़ी छापेमारी चल रही है। पुलवामा, कुलगाम, शोपियां, और बांदीपोरा समेत कई इलाकों में NIA की छापेमारी चल रही है। ये रेड आतंक के खिलाफ की जा रही है। इस रिपोर्ट में जानें NIA ने कहां-कहां रेड की है।