NIA Raids: बंबीहा गैंग का सरगना Gangster lucky Patial कहां रहता है ?
Sep 27, 2023, 12:36 PM IST
NIA Action: देशभर में NIA की Raid जारी है, बंबीहा गैंग का सरगना Gangster lucky Patial अर्मेनिया से छिपकर बंबीहा गैंग को चला रहा है। दुनियाभर में इस गैंग के पास 300 से ज्यादा शूटर्स हैं। बता दें कि इस गैंग के सरगना देविंदर बंबीहा ने शुरू किया था, 2016 में पुलिस ने देविंदर बंबीहा को मार गिराया था।