India Canada News: बस...बहुत हुआ खालिस्तान! इंडिया टू कनाडा..खेल खत्म?
Sep 28, 2023, 02:06 AM IST
खालिस्तानी आतंकियों और गैंगस्टर्स के कनेक्शन के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई, यूपी, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत देश में 51 जगहों पर छापेमारी. NIA ने अपनी चार्जशीट में बताया है कि कई राज्यों में गैंगस्टर्स और आतंकियों का गठजोड़ काम कर रहा है, जिसका मकसद राज्यों में दहशत फैलाना है। NIA ने इस गठजोड़ की तुलना 1990 के मुंबई अंडरवर्ल्ड से की है.