Nilesh Rane ने Sharad Pawar की औरंगजेब से की तुलना, सड़कों पर उतरी NCP
Jun 09, 2023, 21:07 PM IST
Maharashtra Politics: बीजेपी नेता Nilesh Rane ने Sharad Pawar की औरंगजेब से की तुलना की है, जिसके खिलाफ NCP ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। नीलेश राणे ने एक ट्वीट करके कहा था कि जब भी चुनाव आता है शरण पवार को मुसलमानों की चिंता हो जाती है।