NITI AYOG: 6 राज्यों के CM के नीति आयोग की बैठक में नहीं आने पर Ravi Shankar Prasad की स्ट्राइक
May 27, 2023, 14:09 PM IST
NITI AYOG: 6 राज्यों के CM के नीति आयोग की बैठक में आने पर Ravi Shankar Prasad ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नीति आयोग देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म है, ये नीति आयोग 8 वीं गर्वनिंग काउंसिल की मीटिंग है। विपक्षी कहते हैं कि हम सस्थाओं का सम्मान नहीं करते हैं, इन पार्टियों ने पहले सीएजी का विरोध किया था, चुनाव आयोग का विरोध किया था।