Nitish Kumar Caste Census Breaking: जातीय जनगणना पर `सुप्रीम` संग्राम!
Aug 29, 2023, 21:04 PM IST
Nitish Kumar Caste Census Breaking: जातीय गणना को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में आज फिर से सुनवाई हुई। जातिगत जनगणना को लेकर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर दिया है। इसमें सरकार ने कहा है कि जनगणना का अधिकार राज्यों के पास नहीं है।