नीतीश के समर्थन में उतरीं राबड़ी देवी, कह दी गजब बात
Nov 09, 2023, 02:44 AM IST
प्रधानमंत्री मोदी ने नीतीश के बयान को हद दर्जे की बेशर्मी बताया।..नीतीश का समर्थन करने या फिर मौन साधने पर इंडिया अलायंस को खूब सुनाई। ..और कहा कि देश की माताएं-बहनें नीतीश कुमार में पूरे इंडिया अलायंस का चरित्र देख रही हैं। नीतीश कुमार की माफी पर बिहार की पूर्व सीएण राबड़ी देवी का बयान आया है. राबड़ी देवी ने कहा कि नीतीश कुमार ने माफी मांग ली है..सुनिए नीतीश के समर्थन में क्या बोलीं राबड़ी देवी?