Nitish Kumar Rally Canceled: नीतीश कुमार ने कैंसिल की झारखण्ड की रैली
Jan 25, 2024, 17:25 PM IST
Nitish Kumar Rally Canceled: बिहार की सियासत में इन दिनों हलचल तेज हो गई है. वहीं इस बीच खबर आ रही है कि नीतीश कुमार ने झारखण्ड की रैली कैंसिल कर दी है. बता दें 4 फ़रवरी को झारखण्ड में रैली प्रस्तावित थी. मौजूदा राजनितिक गतिविधि के तहत रैली कैंसिल हुई है.